Date :

कैमरे का ऐसा फीचर जो देख सकता है कपड़े के आर पार जान कर मचा बवाल

नई दिल्ली, आज से तकरीबन 3 साल पहले जब मार्केट में One Plus स्मार्टफोन्स ने अपनी धाक जमा ली थी उस दौरान 24 अप्रैल 2020 को कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया जिसके चलते हर तरफ बवाल मच गया था.

ये स्मार्टफोन था वन प्लस का 8 प्रो, जिसके एक फीचर ने सभी को हैरान कर दिया. सबसे जरूरी बात तो ये है कि कंपनी को खुद इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस फोन में ये फीचर मौजूद है. असल में इस फीचर ने स्मार्टफोन जगत में एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया था और बवाल को बढ़ता हुआ देखकर कंपनी को आखिर में इस फीचर को वापस लेना पड़ा और तब जाकर मामला शांत हुआ. आखिर ये फीचर क्या था और इसकी वजह से विवाद क्यों हुआ था, इस बारे में आज हम आपको एक-एक डीटेल्स देने जा रहे हैं.

दरअसल One Plus ने अपने वन प्लस का 8 प्रो स्मार्टफोन में एक ऐसे ऐसा कैमरा फिल्टर को ऑफर कर दिया था जिसने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए, ये कैमरा फ़िल्टर क्यों चर्चा का विषय बना और क्यों इसे लेकर विवाद शुरू हो गया इस ये बात बेहद रोचक है और शायद आपको इस बात पर यकीन कर पाना भी थोड़ा मुश्किल लगेगा. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

आप यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन एक बार कंपनी ने वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन में एक ऐसा कैमरा फिल्टर ऑफर कर दिया था था जिसकी वजह से कंपनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. दरअसल इस कैमरा फिल्टर का नाम था मोनोक्रोम और इसमें दिक्कत यह थी कि जब आप इसके सामने कोई ऑब्जेक्ट रखते थे तो कैमरे की मदद से उस ऑब्जेक्ट के आर-पार देखा जा सकता था.

इतना ही नहीं यह कैमरा फिल्टर आंशिक रूप से कपड़ों के अंदर भी देख सकता था. कंपनी ने रिव्यु के लिए जब लोगों को फोन दिए थे उस दौरान यह गलती निकल के सामने आई थी. इस गलती को सुधारने के लिए कंपनी ने आनन-फानन में नया अपडेट जारी किया और लोगों से अपील की कि अपने स्मार्टफोन में नया अपडेट डाउनलोड कर ले. जब लोगों ने इस अपडेट को डाउनलोड किया तब जाकर इस कैमरा फिल्टर से छुटकारा मिला. हालांकि तब तक ये खबर काफी फैल चुकी थी लेकिन कंपनी ने देर ना करते हुए अपनी इस गलती में सुधार कर लिया.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X