Date :

आग का तांडव, मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग से 4 बच्चियां जिंदा जलीं, बुरी तरह झुलसे कई लोग

मुजफ्फरपुर, बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके में देर रात तीन घरों में अचानक आग लग गई. जिसमें चार बच्चियां जिंदा जल गईं. वहीं आधा दर्जन लोग बुरी तरह झूलस गए हैं.

सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. घायलों में भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

देर रात सदर थाना इलाके की रामदयालु स्टेशन के निकट झोपडीनुमा मकान में रह रहे नरेश राम के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक मकान आग की चपेट में आ गया. जिसमें नरेश राम की चार बेटियों की बुरी तरह जल कर मौत हो गई.

इस घटना में 12 वर्षीय सोनी, 8 वर्षीय शिवानी, 5 वर्षीय अमृता और 3 वर्षीय रीता की जलकर मौत हो गई. आग इतनी तेजी से लगी कि किसी को निकलने और संभलने का मौका तक नहीं मिला. वहीं इस आग ने पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी की घटना में नरेश के भाई राजेश और मुकेश राम के घर में भी आग लग गई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी हानि हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे सदर थाना की पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस द्वारा मृतक चारों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X