



गुरुग्राम, एक शख्स से उसके परिचित ने उनकी दो दिन के लिए कार मांगी, इसके बाद उसने दूसरे को बेच दी। पता चलने पर शख्स ने सिविल लाइन थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मूलरूप से भिवानी निवासी दिनेश कुमार ने दर्ज शिकायत में कहा कि वह अपने छोटे भाई के साथ पुलिस लाइन के पास रहते हैं। जुलाई 2022 में उनके जानकार पलवल निवासी योगेंदर ने उन्हें एक महिंद्रा एक्सयूवी 500 दिलाई थी।
योगेंदर गाड़ियों को खरीदता और बेचता भी है। उसी ने यह गाड़ी आठ लाख 75 हजार रुपये में दिनेश को बेची थी। अगस्त 2022 में योगेंदर दिनेश से दो दिन के लिए कार मांगकर ले गया। इसके बाद उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए। दो चार दिन कहकर चार महीनों बाद भी उसने गाड़ी वापस नहीं की।
फरवरी 2022 के बाद से आरोपित ने दिनेश का फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद दिनेश ने गुरुग्राम अथारिटी से पता कि तो जानकारी मिली कि उनकी गाड़ी की एनओसी अगस्त 2022 में ली जा चुकी है और वह किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड हो गई है। इसके बाद जब फिर दिनेश ने योगेंदर को फोन किया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए फोन काट दिया। दिनेश ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए गाड़ी वापस दिलाने की मांग की है।