



नई दिल्ली,. सरकार द्वारा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के हित में कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। आयुष्मान भारत योजना भी उनमें से एक है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में देशभर के करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलती है।
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत कोई व्यक्ति किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि इस योजना के लिए कौन पात्र है।
कोई भी गरीब, मजदूर, आदिवासी, बेघर, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाला व्यक्ति केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके लिए व्यक्ति का योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है। आप आयुष्मान भारत योजना की सूची में अपना नाम जोड़कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।