Date :

एक ही परिवार के 6 सदस्य रहस्मय ढंग से लापता, तलाश में जुटी पुलिस, 15 अप्रैल से नैनीताल घूमने गए

आगरा, एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमे एक दवा व्यापारी पूरे परिवार समेत गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि वह 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने के लिए आगरा स्थित घर से निकले थे।

लापता लोगों में पति, पत्नी, बेटी, बेटा, बेटे की पत्नी और एक साल का नाती शामिल है। हैरानी वाली बात ये भी है कि नैनीताल घूमने गए परिवार की अंतिम लोकेशन 24 अप्रैल को जयपुर में मिली है।

 

बता दें कि फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी दवा व्यापारी वर्तमान में आगरा के थाना ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी में रह रहे थे। 15 अप्रैल को 50 साल के दवा व्यापारी राजेश शर्मा, पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या वशिष्ठ, बेटे अभिषेक वशिष्ठ, बेटे की पत्नी उषा वशिष्ठ और एक वर्षीय नाती विनायक के साथ आगरा से नैनीताल घूमने गए थे। उन्होंने जाने के दौरान 23 अप्रैल तक घर वापस आने की बात कही थी। लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।

वहीं राजेश शर्मा के भाई फिरोजाबाद निवासी रमांकांत शर्मा ने थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि भाई और उनके परिजनों से 23 अप्रैल के बाद बात नहीं हुई। 23 अप्रैल की शाम को करीब साढ़े सात बजे भतीजे अभिषेक से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि वो बरेली में हैं, देर रात तक आगरा पहुंच जाएंगे। लेकिन वे नहीं आए, उनसे कोई संपर्क भी नहीं हुआ। 24 अप्रैल को उनकी लॉकेशन जयपुर में मिली। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

 

प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि राजेश शर्मा और उनके परिवार की आखिरी लोकेशन 24 अप्रैल की जयपुर के होटल की है। परिवार 24 अप्रैल की दोपहर 11:30 बजे वहां से चेकआउट कर गया था। जिसके बाद सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। परिवार के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X