Date :

खरगोन में हुआ भीषण बस हादसा, 21 लोगों की हुई मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, 4-4 लाख मुआवज़े का ऐलान

खरगौन, मध्य प्रदेश के खरगोन में आज मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

इस हादसे पर मृतकों के परिवार वालों के प्रति देश के पीएम नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं ने संवेदना प्रकट की है. खरगोन के पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह के अनुसार, हादसे में हर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, घायलों को 50 हजार मिलेंगे.

वहीं, इस दुखद हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम नरेंद्र मोदी के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘खरगोन में सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इस हादसे में जिसने भी अपने संबंधियों को खोया है, उनके प्रति मेरी ओर से पूरी संवेदनाएं हैं. हादसे में जख्मी लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. वहां का स्थानीय प्रशासन घायलों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है.’

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ खरगोन जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर प्राप्त हुई है. ऐसी सूचना मिली है कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल हुई है. यह अत्यंत ही दुखद समाचार है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही हादसे में जख्मी हुए लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. बचाव दल को अपने अभियान में सफलता मिले, मेरी ऐसी प्रार्थना है.’

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X