



लखनऊ, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. यूपी नगर निकाय की कुल 760 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है, जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत सीटें है और अब शनिवार 13 मई को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन की तरफ से मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं.
यूपी निकाय चुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इन चुनावों की जीत का आगामी लोकसभा चुनाव पर भी असर देखने को मिलेगा. इसकी वजह से इस बार सभी दलों ने निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाई हुई थी. इस बार यूपी में बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं तो वहीं वोटर भी ये जानने को बेहद उत्सुक है कि इस बार नतीजे क्या रहने वाले हैं.
यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. एबीपी गंगा पर सबसे तेज और सटीक नतीजे दिखाने की पूरी तैयारी की गई है. सुबह 6 बजे से ही एबीपी गंगा पर नतीजों की कवरेज शुरू हो जाएगी. सभी जनपदों मतगणना सेंटर के बाहर हमारे संवाददाता सुबह से ही तैनात रहेंगे और हर पल की जानकारी आप तक पहुंचाएंगे.
कई प्लेटफार्म पर यूपी निकाय चुनाव 2023 के लाइव अपडेट के साथ-साथ आप अन्य प्लेटफॉर्म पर भी कर्नाटक चुनाव परिणाम से संबंधित जानकारी देख और पढ़ सकते हैं. कई यूट्यूब चैनल पर भी निकाय चुनाव परिणाम 2023 की लाइव कवरेज की स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके साथ ही फेसबुक पर भी निकाय चुनाव के नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.