Date :

BJP पर पवन खेड़ा का तंज, ‘बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करने वालों को जवाब’

नई दिल्ली, 10 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं। लेकिन, रुझानों और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के आंकड़ों ने कांग्रेस को कर्नाटक का किंग बना दिया है।

वहीं, बीजेपी की दक्षिण के द्वार से एग्जिट हो गई है। कांग्रेस की जीत की तस्वीर साफ होते देख सोशल मीडिया में कांग्रेस संग बजरंग बली की फोटो और कंमेंट छाए हुए हैं।

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर करारा तंज कसा है। पवन खेड़ा ने कहा कि बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करने वालों को यह करारा जवाब है। दूसरी तरफ, जीत के करीब पहुंचते ही कांग्रेस खेमा गदगद हो उठा है। कांग्रेस ने अपनी इस जीत को राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को श्रेय दिया है।

बीजेपी ने दबी जुबान में मानी हार

वहीं, कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि चुनाव के परिणामों की समीक्षा की जाएगी। कहां कमी रह गई है, इसका पूरा आकलन करेंगे। लोकसभा चुनाव आगे बढ़ेंगे।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐलान किया कि सरकार बनते ही कटटरपंथी संगठन पर बैन लगा देंगे। वहीं, बीजेपी ने नाराजगी व्यक्त की थी। बजेपी ने बजरंग दल पर बैन लगाने को बजरंग बली के अपमान से जोड़ दिया था

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ें कहते हैं कि कांग्रेस को 42.93 फीसदी वोट, बीजेपी को 36.17 फीसदी वोट और जेडीएस को 12.97 फीसदी वोट शेयर मिला है। इस लिहाज से कांग्रेस किंग के रुप में नजर आ रह है। वहीं, बीजेपी को करारा झटका मिला है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X