Date :

फर्जी दस्तावेजों पर कर्ज दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर,(नोएडा) थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर खराब सिबिल रिकॉर्ड वाले लोगों को कर्ज दिलवाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने दीपक कुमार विशाल, अतुल गुप्ता, मनीष कुमार, शिवेंद्र सिंह, मोहित कुमार तथा मोहम्मद चांद को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, प्रिंटर, एक लेमिनेशन मशीन, फिंगर प्रिंटर, वेब कैमरा, दो मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में आधार कार्ड बरामद किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग पैन कार्ड और आधार कार्ड फर्जी तरीके से बनाकर उन लोगों को कर्ज दिलवाते थे, जिनका सिबिल रिकॉर्ड खराब होता था।

उन्होंने कहा कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोगों को मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, आदि लोन पर दिलवाते थे और इसके एवज में मोटी रकम वसूलते थे।

अधिकारियों ने बताया कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए पैर की उंगलियों का प्रिंट लेते थे।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X