Date :

डूब गए निवेशकों के 90,000 करोड़ रुपये, शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

नई दिल्ली, मुनाफा वसूली और आईटी शेयरों में गिरावट के चलते बुधवार 17 मई को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 372 अंक लुढ़क गया।

वहीं निफ्टी गिरकर 18,200 के नीचे आ गया। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, आईटी, टेक, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में देखने को मिली। वहीं FMCG और आटो शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रखा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 की बढ़त देखी गई। इसके सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 90,000 करोड़ रुपये डूब गए। कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 371.83 अंक या 0.60% फीसदी गिरकर 61,560.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 104.75 अंक या 0.57% फीसदी की गिरावट के साथ 18,181.75 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 90,000 करोड़ का घाटा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 मई को घटकर 277.22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 16 मई को 278.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 90 हजार करोड़ रुपये घटा है।करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद आईटीसी (ITC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.29% से लेकर 0.87% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

 वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.80% की गिरावट रही। इसके बाद एशियन पेंट्स (Asian Paints), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों के सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 1.32% से लेकर 1.52% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

1,783 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,625 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला।

इसमें से 1,706 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,783 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 136 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। आम आवाज़ की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X