



नई दिल्ली, नए मुख्यमंत्री (Karnataka New CM) को लेकर चल रहा कांग्रेस (Congress) का नाटक अब खत्म हो गया है और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नाम पर आधिकारि मुहर भी लग चुकी है और पार्टी ने इसकी घोषणा भी कर दी है।
गुरुवार दोपहर कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) अकले उप-मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही DKS लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीके शिवकुमार संसदीय चुनाव के आखिर तक PCC अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा।
शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12:30 बजे होगा। सत्ता-शेयरिंग के फॉर्मूला से इनकार वेणुगोपाल ने बताया “सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे।” उन्होंने ये भी बताया कि हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के लोगों को आमंत्रित करेंगे। कर्नाटक में ढाई-ढाई साले के सत्ता-शेयरिंग के फॉर्मूले के सवाल, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केवल सत्ता-साझाकरण होगा, वो सिर्फ लोगों के साथ सत्ता शेयर होगी और कुछ नहीं, जिससे ये साफ हो गया कि सिद्धारमैया पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे।
केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सिद्धारमैया सक्षम प्रशासक हैं, उन्होंने पार्टी के लिए अथक परिश्रम किया। इसी तरह, KPCC प्रमुख शिवकुमार ने भी राज्य के कैडर को मजबूत और एक्टिव किया।” कांग्रेन नेता ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला किया कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाए और डीके शिवकुमार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने 5 गारंटी को लागू करे, जो कि हम अपने पहले कैबिनेट बैठक में निर्णय लेंगे। हम एक समान विचारधारा वाली पार्टी को शपथ समारोह में बुलाएंगे।
इसके अलावा कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के औपचारिक चुनाव के लिए आज शाम बेंगलुरु में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी। कर्नाटक के नामित डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नामित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। शिवकुमार ने ट्वीट किया, “कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं।”
Karnataka's secure future and our peoples welfare is our top priority, and we are united in guaranteeing that. pic.twitter.com/sNROprdn5H
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 18, 2023
कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर गतिरोध दूर करने के लिए बुधवार को बातचीत और मुलाकातों का लंबा दौर चला।
दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने शीर्ष अधिकारियों के सामने जोरदार तरीके से अपना-अपना पक्ष भी रखा। कई दौर की चर्चाओं के बाद, कर्नाटक के प्रभारी AICC महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नए मंत्रिमंडल पर फैसला अगले 48-72 घंटों में होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की पांच साल की स्थिर सरकार होगी और लोगों से अटकलों और “फर्जी खबरों” पर विश्वास न करने का आग्रह किया। उन्होंने BJP पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप भी लगाया।