Date :

लोगों को देते थे 11 महीने में पैसा डबल होने का झांसा…! फिल्म का ट्रेलर दिखाकर साढ़े तीन करोड़ की ठगी

नई दिल्ली, पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो फिल्म का ट्रेलर दिखा कर लोगों को ठगा करता था. पुलिस ने इस मामले में प्रमोद नागर नाम के एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है.इसमें उसके दो और साथी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, प्रमोद अपनी कंपनी के नाम पर इवेंट ऑर्गेनाइज करवाता. वहां पर उन्हें कुछ फिल्मों के ट्रेलर दिखाता. फिर 11 महीने में रकम दोगुनी करने की लालच देता. लोग उसके झांसे में आकर लाखों का पैसा उसकी कंपनी में इंवेस्ट करते. जब वे 11 महीने बाद उसे कॉल करते तो वह उनके या तो फोन नहीं उठाता. या फिर नंबर बदल लेता ताकि लोग उससे कॉन्टेक्ट ही न कर पाएं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Swag Production Pvt. Limited) के खिलाफ कई लोगों ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उदित ओबेरॉय, प्रमोद नागर जूनियर और प्रमोद नागर सीनियर ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगने के लिए बनाया था. इनमें से कुछ लोग खुद को फेक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का डायरेक्टर बताते थे. वे लोगों को कहते कि उनकी कंपनी में इंवेस्ट करो और 11 महीने में दोगुना पैसा पाओ.

लोगों को ठगने के लिए ये लोग बकायदा इवेंट ऑर्गेनाइज करवाते. वहां कुछ फिल्मों के ट्रेलर चलाते. फिर कहते कि उनकी कंपनी में इंवेस्ट करने से 11 महीने में रकम दोगुनी हो जाएगी. उनके झांसे में आकर करीब 47 लोगों ने 3 करोड़ 50 लाख रुपए की रकम जमा करवा भी दी. शुरुआत में कुछ दिन तक तो उनको रिटर्न मिला और उसके बाद जब उन्हें पैसे मिलने बंद हो गए तो लोगों को शक हुआ. उन्होंने कंपनी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की. लेकिन कंपनी की तरफ से उन्हें कभी कोई रिस्पॉन्स मिला.

लोग पुलिस के पास गए एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रमोद नागर को ग्रेटर नोएडा के इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल प्रमोद नागर आर्थिक अपराध शाखा के रिमांड पर है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X