Date :

फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मची भगदड़, 12 लोगों की हुई मौत 300 से अधिक घायल

नई दिल्ली, फुटबॉल के साथ हादसों का वैसे ही पुराना नाता रहा है. ताजा मामला साल्वाडोर का है, जहां के फुटबॉल स्टेडियम में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है.हादसे में करीब 12 लोगों की जान जाने की खबर है. वहीं 500 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घटना मोनूमेंटल स्टेडियम की है, जो कि साल्वाडोर की राजधानी से 25 मील नॉर्थ ईस्ट में स्थित है. इस स्टेडियम में घरेलू मैच का क्वार्टर फाइनल खेला जाना था. मुकाबला एलियांजा क्लब और FAS क्लब के बीच था. बताया जा रहा है कि स्टेडियम की क्षमता 44836 की थी, लेकिन, मुकाबले देखने क्षमता से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर गए.

दर्शकों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि वो उत्पात मचाने लगे. उनके गड़बड़ी फैलाने से मैच शुरू होने के 16 मिनट बाद ही सस्पेंड कर दिया गया. स्टेडियम में भगदड़ शुरू हो गई. अफरा-तफरी में लोग इधर-उधऱ भागने लगे. नतीजा ये हुआ कि देखते ही देखते नजारे ने बड़े हादसे का रूप ले लिया.

100 लोग पहुंचाए गए अस्पताल, 12 की मौत

नेशनल सिविल पुलिस के डायरेक्टर ने बताया कि हादसे में जख्मी सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कईयों की हालत नाजुक बनी हैं. शहर के तमाम अस्पतालों से अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. वहीं करीब 500 लोग घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के चीफ के मुताबिक उनकी टीम ने कुल 500 लोगों को अटेंड किया, जिसमें 100 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.

अब सवाल है कि ये हादसा हुआ कैसे? रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों को जो जानकारी मिली है उस हिसाब से इस मैच की फेक टिकट लोगों को बेची गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. फिलहाल इस मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है. लोकल पुलिस इस मामले की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन भी करेगी.

बता दें कि इस घटना पर साल्वाडोर फुटबॉल ने दुख जताया है. उन्होंने मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. साल्वाडोर फुटबॉल के अध्यक्ष ने कहा है कि सभी की जांच होगी, फिर चाहे वो टीम हो, मैनेजर हो, स्टेडियम ऑर्गेनाइजर हो, टिकट बेचने वाला हो या फिर फेडरेशन.दोषी पाए जाने पर क़ड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X