Date :

थार का कहर, सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, चार की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

चाकसू, राजस्थान के चाकसू में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक थार जीप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया.

इस हादसे में जख्मी दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5- 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी. यह सहायता राशि मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत दी जाएगी.

हादसा चाकसू के कोटखावदा में हुआ है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके शवों को चाकसू पुलिस थाने के बाहर मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले लोग और जख्मी डोईयों के ढाणी के निवासी हैं. मृतक एक ही परिवार से हैं. इनके नाम सुनीता है, जिसकी उम्र 27 साल है. वह मदन गंवारिया की पत्नी है. इसके अलावा गोलू जिसकी उम्र 15 साल है, उसकी भी जान चली गई है. वह मदन गंवारिया का बेटा है.

ये सभी लोग हरिद्वार से आ रहे थे. ये अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गए थे. इस बीच ये लोग रोड के किनारे बैठकर पीछे से आ रहे अन्य लोगों का इंतजार करने लगे. तभी कोटखावदा की तरफ आ रही एक थार जीप ने इन लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि थार जीप रॉन्ग साइड से आई थी. वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने थार जीप को अपने कब्जे में ले लिया है. थार का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. हादसा रविवार को हुआ था.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि थार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. साथ ही फरार चालक का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ये भी जानकारी जुटाने में लगी है कि क्या थार का ड्राइवर नशे में था या गाड़ी में ही कोई तकनीकी समस्या थी. पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई गई है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X