Date :

बलिया में बड़ा हादसा, 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदीं में पलटी, 4 की मौत, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

बलिया, बलिया (Ballia) में सोमवार की सुबह एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. ये नाव हादसा फेफना (Phephna) थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट (Maldepur Ghat) पर हुआ है.

इस हादसे में खबर लिखे जाने तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो जब ये नाव हादसा हुआ तो नाव पर करीब 40 लोग सवार थे. इस हादसे में लापता लोगों की तलाश शुरू हो गई है.

बलिया में सोमवार को फेफना थाना में एक नाव हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में माल्देपुर घाट से जा रही एक नाव बीच नदी में पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो नाव पर करीब 40 लोग सवार थे. खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का सही आंकड़ा मालूम नहीं चल पाया है. घटना के कुछ देर बाद ही वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो नाव पर काफी ज्यादा संख्या में लोग सवार हो गए. इस वजह से नाव बीच नदी में ही पलट गई. ये सभी लोग एक मुंडन संस्कार में शामिल हो रहे थे. नाव पलटने के बाद कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आए, जबकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तैर कर कुछ लोगों को बचा लिया. जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर प्रशासन पहुंच चुका था और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना स्थल पर प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहा है. इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि नदी में डूब रहे लोग तैर कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग आसपास की चीजों को पकड़ कर बचने का प्रयास कर रहे हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X