Date :

लाउड स्पीकर पर फिर गिरी योगी की गाज, अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि होगी कम

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थालों पर लाउडस्पीकर पर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोक के बावजूद भी लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। इस तरह की हरकत जरा भी बर्दाशत नहीं की जाएगी।

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की धव्नी पूर्व की भांति मानक के अनुरुप नियंत्रित कराई जाए।

जानिए सीएम योगी ने और क्या कहा?

आगे उन्होंने कहा कि, कुछ महिने पहले सहज संवाद के माध्यम से धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही हुई थी। लोगों ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाए। सीएम योगी ने कहा कि कई जिलों में दौरों के समय उन्होंने अनुभव किया कि कुछ जिलों में फिर से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। ये बर्दाशत नहीं है। वहीं अधिकारी तत्काल संपर्क संवाद कर आदर्श स्थिति स्थापित कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा, धवनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मांंगलिक कार्यक्रम से पहले डीजे और म्यूजिक सिस्टम संचालकों से संवाद कायम करें। किसी को भी अव्यस्था फैलाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए।

गौरतलब हो कि यूपी सरकार बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में लाखों की संख्या में लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लाउडस्पीकरों को दोबारा न लगाया जाए।

प्रदेश में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव और पर्व त्योहारों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X