Date :

क्या होगा योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार? चर्चाएं हुईं तेज, नए चेहरों को मिल सकता है मौका…. कुछ की होगी छुट्टी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में शानदार जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने योगी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है।

माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में रामपुर की स्वार सीट से चुनाव जीते आकाश सक्सेना मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है। वहीं निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन ना करने वाले मंत्रिमंडल से बाहर भी जा सकते हैं। जून 2023 में हो सकता है योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार मिली जानकारी के मुताबिक, जून 2023 में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

जिसमें परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों की विदाई भी हो सकती है। फिलहाल योगी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 52 मंत्री हैं। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 60 मंत्री शामिल हो सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अभी कैबिनेट में 8 पद खाली हैं।

लिहाजा कैबिनेट विस्तार में इन 8 रिक्त पदों को भरा जा सकता है। 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है भारतीय जनता पार्टी आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मौजूदा सांसदों की स्कैनिंग की जा रही है। फिलहाल भाजपा गठबंधन के पास उत्तर प्रदेश में 66 लोकसभा सांसद हैं। जिनके बारे में खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उनका टिकट कट सकता है। योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को भी उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है। रणनीति के आधार पर चेहरों का चयन करने की कसरत शुरू कर दी गई है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X