फिर बदलेगा उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज़, ! जानिए किस दिन प्रदेश होगी झमाझम बारिश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश में 19 और 20 मार्च को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो इन दो दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश होगा।

हालांकि आज का मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा है। यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी में आज और कल मौसम साफ रहने वाला है। दिन में के समय तेज धूप खिली रहेगी तो शाम को हल्की ठंड महसूस होगी।

यूपी में से कुछ दिनों से चुभने वाली धूप पड़ रही है। सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। दिन के समय तेज धूप के बाद रात को तापमान में थोड़ी कमी आ रही है। बहुत से लोग रात में पंखा चलकर भी अब सोने लगे हैं। इस बीच मौसम विभाग का कहना है की होली से पहले एक बार फिर मौसम बदल सकता है।

मौसम विभाग के माने तो 19 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और चमक के साथ बौछार हो सकती है। इस दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। वही 20 मार्च को भी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बौछार पड़ेगी।

Related Posts