नई दिल्ली, पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना में 10 दिन तक साधना करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से सियासी गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसिल मीटिंग में कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में अपना संगठन बनाने पर जोर देगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि AAP इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हमें जो भी सीटें मिलेंगी, उन पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सारी सीटें जीतेंगे. AAP अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभा का चुनाव सरकार बनाने के इरादे से पूरी ताकत लगाकर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पांच नेता आज जेल में हैं. वो हमारे हीरो हैं. हमें उन सभी पर बहुत गर्व है. पार्टी के प्रति उनके योगदान सराहनीय रहा है. पांचों लोगों को सियासी साजिश का शिकार होना पड़ा है. आप के नेशनल काउंसिल की वर्चुअल तरीके से हुई बैठक में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, संगठन महासचिव संदीप पाठक सहित देशभर के पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि इसी बैठक में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्य-केंद्रित राजनीति के लिए लोकप्रियता हासिल की है. हमारी पार्टी ने जनता की भलाई का रास्ता चुना है. राजनीति हमारे लिए एक सेवा है. उस पर आगे बढ़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए. 10 साल के छोटे समय में आम आदमी पार्टी 1,350 राजनीतिक दलों के बीच देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि अगर हम सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता