आर्यन खान को मिली ज़मानत, साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी रिहा

मुंबई,  क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। आर्यन के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है।

आर्यन खान औऱ अन्य को जमानत मिलने पर मीडिया से बात करते हुए अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट ने कहा कि, मेरी पत्नी दिन नहीं मिनट गिन रही थी। बच्चे इस हादसे के बाद सदमे में हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट ने कहा कि, हमें असहनीय पीड़ा में डाला गया। हम दिन गिन नहीं रहे थे, हम मिनट गिन रहे थे। हम इस पल का 34,560 मिनट से इंतजार कर रहे हैं। मेरी पत्नी दिन नहीं मिनट गिन रही थी। इन बच्चों को सदमा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि, पहले दिन से मैं कह रहा हूं कि सभी आरोप निराधार हैं।

असलम ने कहा कि ये पूरा ही वाकया परिवार के लिए काफी परेशान करने वाला रहा, मैं पहले दिन से ही कह रहा था कि सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। असलम मर्चेंट ने कहा कि, आर्यन खान और अरबाज बहुत ही अच्छे दोस्त हैं, दोनों एक साथ जेल गए थे और एक साथ ही वापस आएंगे। इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती। आर्यन खान के लिए केस लड़ने वाले वकीलों में से एक सतीश मानेशिंदे ने कहा, कोई भी पिता यह सब नहीं देखना चाहेगा।

बता दें कि जस्टिस नितिन सांब्रे की अदालत ने तीन दिन की लगातार सुनवाई के बाद गुरुवार को जमानत पर फैसला सुनाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों- आर्यन, अरबाज और मुनमुन को जमानत दे दी। पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की पैरवी की थी, वहीं अरबाज मर्चेंट के लिए अमित देसाई और मुनमुन धमेचा के लिए अली काशिफ खान ने जोरदार दलीलें दीं।

Related Posts