लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुख्यमंत्री का काफिला निकलते समय बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली. मुख्यमंत्री का काफिला निकलते समय अचानक डिवाइडर के दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी आ गई. फॉर्च्यूनर गाड़ी में पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी.
आगे की नंबर प्लेट भी बिना एचएसपी वाली थी. तेज रफ्तार में आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए.
सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसर्मियों नें आनन-फानन में गाड़ी रुकवाई और उसमें सवार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद इन सभी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जा रही है. बाराबंकी में नगर कोतवाली के ठीक सामने से सीएम की फ्लीट निकलते समय यह घटना हुई है.