नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत अप्रैल के मध्य से हो सकती है. यह चुनाव मई के अंत तक चलेंगे, जिसके बाद नई सरकार का गठन होगा. माना जा रहा है कि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर देगा
एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक पत्र के माध्यम से देश के नाम भावुक संदेश जारी किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि हमारे और आपके संबंधों को एक दशक पूरा हो गया है. पीएम ने लिखा, ‘आपका समर्थन हमें लगातार मिलता रहेगा ऐसा हमें विश्वास है. राष्ट्र निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है.’
पीएम ने अपने पत्र में संबोधन की शुरुआत मेरे परिवारजनों शब्द से की. उन्होंने लिखा, ‘हमारी साझेदारी एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है. 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन मुझे प्रेरित और प्रेरित करता है. लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ये परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक दृढ़ सरकार द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.’
पीएम ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच, आयुष्मान भारत के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा उपचार, किसानों को वित्तीय सहायता, मातृ वंदना योजना के माध्यम से महिलाओं को सहायता और कई अन्य प्रयासों की सफलता केवल उस भरोसे के कारण संभव हो पाई जो आपने मुझ पर रखा है’
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘हमारा देश परंपरा और आधुनिकता दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है. पिछले दशक में जहां अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण हुआ, वहीं हमारी समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ है. आज हर नागरिक को इस बात का गर्व है कि देश आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का भी जश्न मना रहा है. यह आपके विश्वास और समर्थन का ही नतीजा है कि हम जीएसटी लागू करना, अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून, संसद भवन का उद्घाटन जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले ले सके. नया संसद भवन और आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ मजबूत कदम.’