सावधान, बंगाल की खाड़ी में उठ रहा है भयानक चक्रवाती तूफान, सरकार एलर्ट मोड़ पर

नई दिल्ली, बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक उच्च स्तरीय बैठक समीक्षा की। जिसमें केंद्रीय मंत्रालयों, एजेंसियों और अंडमान निकोबार प्रशासन के साथ तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रालयों, एजेंसियों और अंडमान निकोबार प्रशासन के साथ समीक्षा की।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-pan-aadhar-and-voter-card-will-be-available-at-the-railway-station-railways-is-going-to-start-special-facilities-for-you/

बैठक में मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के एक क्षेत्र के 21 मार्च तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है, जिससे 70 से 80 और बाद में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/there-may-be-a-delay-of-4-days-in-yogis-swearing-in-news-quoting-sources-know-what-is-the-reason/

स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक टीम पोर्ट ब्लेयर में तैनात की गई है और अतिरिक्त टीमों को जरूरत पड़ने पर हवाई मार्ग से वहां पहुंचाया जाएगा। अंडमान निकोबार प्रशासन ने कहा है कि उसने इस स्थिति से निपटने के लिए आपात आपूर्ति की व्यवस्था की है इसके अलावा जान माल के नुकसान की भरपाई तथा ढांचागत सुविधाओं को जल्द बहाल करने के उपाय किए गए हैं। मछली पकड़ने, पर्यटन और जहाजरानी से संबंधित गतिविधियों को रोक दिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/mulayam-singh-family-celebrated-holi-together-akhilesh-yadav-took-blessings-from-father-mulayam-singh/

समुद्र में गए मछुआरों को भी लौटने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सेना, नौसेना, वायु सेना तथा तटरक्षक बल को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। केंद्रीय मंत्रालय भी जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए तैयार हैं। भल्ला ने संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे अंडमान निकोबार प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें।

https://aamawaz.dreamhosters.com/have-you-not-linked-your-pan-with-aadhaar-yet-do-it-immediately-or-else-you-will-have-to-pay-the-penalty/

Related Posts