धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से रहें सावधान : प्रियंका गांधी

रायबरेली, कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को जनता से धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से सावधान करने की अपील की

https://aamawaz.dreamhosters.com/ban-on-entertainment-marriage-ceremony-cultural-function-etc-removed-night-curfew-in-uttar-pradesh-ended/

वाद्रा ने रायबरेली के जगतपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते जनता से अपने हक के लिए जागरुक होने का आह्वान किया। वाद्रा ने कहा,” एक तरफ प्रदेश में हुनर है, नौजवान हैं, उपजाऊ जमीन है, दूसरी तरफ किसानों की परेशानी, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, दलितों पर अत्याचार है। यह सब क्‍यों हो रहा है क्योंकि जो राजनीति आपके सामने आई है, वह सिर्फ आपको गुमराह करने वाली राजनीति है।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-central-government-was-kind-to-kumar-vishwas-gave-y-category-security-know-why/

वाद्रा ने कहा,” जो नेता हैं, वे समझ नहीं रहे कि उनका काम क्या है। वे सोच रहे हैं कि पांच साल बाद यहां आएंगे, धर्म की बात करेंगे, आपके जज्बातों को उभारेंगे, आपको असुरक्षित महसूस कराएंगे, आपकी जाति की बात करेंगे और आपका वोट पा लेंगे।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”कोई यह नहीं सोच रहा कि अगर मैं काम नहीं करूंगा, मैं छोटे दुकानदारों की मदद नहीं करुंगा, यहां की सड़कें नहीं बनाऊंगा, यहां के लिए शिक्षण संस्थान नहीं बनाऊंगा तो मुझे वोट नहीं मिलेगा, सब सोच रहे हैं कि धर्म, जाति के नाम पर आपसे वोट ले लेंगे।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/big-words-of-amit-shah-if-any-party-other-than-bjp-comes-to-power-then-terrorism-will-get-a-dose-from-up-and-terrorism-will-spread-all-over-the-country/

कांग्रेस नेता ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम और महंगाई का जिक्र करते हुए,” पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्‍ने का उचित दाम नहीं मिलता और सबसे बड़ी समस्या लावारिस पशुओं की है जो आपके खेतों को चर रहे हैं।” उन्होंने कहा,” सरकार कह रही है कि वह आपको एक बोरा राशन दे रही है लेकिन जितना राशन दे रही है उससे ज्यादा तो जानवर खेतों में फसलें खा रहे हैं। ” उन्होंने आरोप लगाया,” किसान के गन्ने का 16 हजार करोड़ रुपये बकाया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का बकाया दिलाने के बजाए दो हवाई जहाज अपने लिए खरीदे हैं और पूरी दुनिया में घूम रहे हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/up-elections-will-be-on-issues-like-farmers-rights-employment-of-youth-development-of-the-state-how-will-inflation-be-reduced-and-not-on-unnecessary-issues-akhilesh-yadav/

Related Posts