Big Breaking – बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान चालक को फ्लाइट के दौरान पड़ा दिल का दौरा, नागपुर में हुई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर, बांग्लादेश एयरलाइंस के एक विमान चालक को फ्लाइट के दौरान दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करायी गयी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया, जिसने उड़ान को नागपुर हवाई अड्डे पर चिकित्सा आपात स्थिति में उतरने के लिए कहा. जब पायलट की तबीयत बिगड़ी थी उस वक्त जहाज छत्तीसगढ़ के आसपास था.

नागपुर हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गयी. विमान पर सवार 126 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. कैप्टन को अस्पताल में भरती कराया गया है।

Related Posts