कूड़े में फेंक दिया 300 मिलियन यूरो की कीमत के बिटकॉइन का पासवर्ड, चला गया डिप्रेशन में

नई दिल्ली, एक बिटकॉइन युवक ने दावा किया है कि उसने £300 मिलियन मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी खो दी क्योंकि उसकी माँ ने उसका टूटा हुआ लैपटॉप फेंक दिया था। अपनी पहचान को छिपाते उस व्यक्ति ने रेडिट पर लिखा, ‘बिटकॉइन ने उसकी जिंदगी बदल दी जब उसे पता चला कि उसके पास वर्तमान में दस हजार बिटकॉइन कितने मूल्य के हैं।’ उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 2010 में प्रायोगिक आधार पर इन बिटकॉइन को खरीदा था।

युवक ने बताया कि बिटकॉइन खरीदने की सलाह उसे उसके मित्रों ने दी थी जिनकी प्राइस तब केवल 80 डॉलर (लगभग 6 हजार रुपए) थी। किंतु ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद वह बिजी हो गया और बिटकॉइन के बारे में भूल गया। कई वर्षों पश्चात जब बिटकॉइन सुर्खियों में आया तो 25 वर्षीय शख्स को याद आया कि कॉलेज के दिनों में उसने भी ‘कुछ’ कॉइन खरीदे थे। पर जब वह घर पहुंचा और अपना पुराना लैपटॉप ढूंढ़ने लगा तो वह दुःखी हो गया।

 

उसका पुराना लैपटॉप कई वर्षों से टूटा हुआ रखा था। शख्स को पता चला कि उसकी मां ने उसके पुराने लैपटॉप को फेंक दिया है। 2019 में अपनी एक रेडिट पोस्ट के मुताबिक वह एकसाथ नाराज, हैरान, परेशान और उदास हुआ। उसने कहा कि वह लगभग बेहोश होने वाला था क्योंकि इस बड़े नुकसान से उसे गहरा मानसिक झटका लगा था। जैसे-जैसे वह सोचता है कि वह अरबपति हो सकता था, उसका डिप्रेशन बढ़ता चला जाता है।

Related Posts