आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर लगाया निरहुआ पर दांव,जानिये उपचुनाव में किस सीट पर कौन होगा प्रत्याशी

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए एक बार फिर से भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” पर भरोसा जताया है।

वहीं रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है। बीजेपी ने 2 लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

त्रिपुरा की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। पार्टी ने टाउन बोरदोवाली से राज्य के मुख्यमंत्री माणिक शाह, अगरतला से अशोक सिन्हा, सुरमा से स्वपन दास पाटिल और जुबराजनगर से मालिना देबनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं आंध्र प्रदेश की आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव को टिकट दिया है। जबकि दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से राजेश भाटिया और झारखण्ड के मंदर सीट से गंगोत्री कुजूर को मैदान में उतारा है।

टिकट मिलने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ट्वीट कर केन्द्रीय और राज्य नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, माननीय गृह मंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी समेत बीजेपी के समस्त केन्द्रीय नेतृत्व एवं राज्य नेतृत्व का आभार। आजमगढ़ की सम्मानित जनता-जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद लेने को उत्सुक हूं । उनके अपार समर्थन और विश्वास से ही आज़मगढ़ विकास और समृद्धि के नए सोपान को प्राप्त करेगा।”

बता दें कि आजमगढ़ से सपा ने दलित उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। सपा ने बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बसपा ने अपने कद्दावर मुस्लिम नेता गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है। आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद ये सीट खली हुई थी।

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर सपा को जीत मिली थी। वहीं रामपुर सीट से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान तो कर दिया है लेकिन सपा ने अभी तक नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि सपा आजम खान की बहु सिदरा खान को उम्मीदवार बना सकती है। वहीं बीएसपी रामपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

Related Posts