भाजपा का हमेशा के लिये सूरज डूबेगा, इस बार किसानों को इंकलाब होगा और यूपी में बदलाव होगा : अखिलेश यादव

मेरठ , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार पश्चिमी से भाजपा का सूरज डूबने वाला है अखिलेश यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सभा में दूर दूर तक दोनों दलों के कार्यकर्ता व नेता दिखाई दे रहे हैं। जब से आपके बीच पहुंचा हूं सड़क पर दोनों और से लोग आ रहे हैं।

अभी भी लेकिन लोगों का आना नहीं रूका है और मंच छोटा पड़ गया है। मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है मैं इस धरती को नमन करता हूं। आपके इलाके को ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश को भी चलाने का काम किया है जो इस धरती से निकले थे। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने, जिन्होंने संविधान देकर हमें अधिकार देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सबको बराबरी का हक मिले, कोई जाति, कोई भाषा, कोई क्षेत्र को भेद ना हो, यह सब डॉ मनोहर सिंह लोहिया ने काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि यूपी के दूसरे हिस्सें में गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन ऐलान हो गया था कि भाजपा का यूपी से सफाया होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा का पश्चिम में इस बार सूरज डूब जायेगा और मैं यह जनसैलाब देखकर कह सकता हूं कि भाजपा का हमेशा के लिये सूरज डूबेगा। इस बार किसानों को इंकलाब होगा और यूपी में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ा है।

 

Related Posts