रक्तदान महादान : संडिगो सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

लखनऊ, गोमती नगर के विराज खण्ड स्थित संडिगो सेवा समिति के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर, बलरामपुर अस्पताल के ब्लड ट्रांसफ्यूज़न मेडिसीन विभाग की टीम के देख रेख में किया गया।

शिविर में लगभग 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से 15लोगों ने रक्त दान किया ।इस अवसर पर संडीगो के डायरेक्टर बृजेश यादव , श्री मती अर्चना यादव और अनन्त श्रीवास्तव सहित 15 कर्मचारियों ने रक्त दान किया।

समारोह का समापन राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने किया उन्होंने बताया कि हर साल रक्त दान करना चाहिए इससे कोशिकाए पुनर्जिवित होती हैं,

रक्तदान करने से कोई कमजोरी भी नहीं होती है रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है आप लोगों के इस रक्त दान से जाने अंजाने पता नहीं कितने लोगों की मदद समय समय पर होती रहती है चाहे वो अमीर हो या गरीब हो , इसलिए जब भी मौक़ा मिले रक्त दान अवश्य करें। बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ से आई
ब्लडबैंक टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Posts