कनाडा ने चंडीगढ़ में अस्थायी रूप से बंद किया अपना वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर

चंडीगढ़, भारत व कनाडा के मध्य बीते काफी कई दिनों से चल रहे विवाद के बीच चंडीगढ़ में कनाडा के महावाणिज्य दूतावास कार्यालय द्वारा वीजा सेवाओं को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। ये सुविधा अब दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग कार्यालय में उपलब्ध होगी।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के एक बड़े मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित एक दफ्तर के दरवाजे पर एक नोटिस चिपकाया गया है. इसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ में कनाडा के महावाणिज्य दूतावास की कांसुलर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। कृपया कनाडा के उच्चायोग, 7/8, शांति मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में कांसुलर अनुभाग से संपर्क करें। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि चंडीगढ़ में ये सेवाएं कब बहाल होंगी।

जानकारी के मुताबिक, कई लोग अपने दस्तावेज और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट देने के लिए वीजा सुविधा सेवा केंद्र पहुंचते थे। ये सेंटर ग्राउंड फ्लोर पर है. यहां कई छात्र शिक्षा के लिए कनाडा का वीजा लेने आते थे। चंडीगढ़ के साथ साथ मुंबई और बेंगलुरु में भी इन सेवाओं पर असर पड़ा है। राज्य के कई युवा पढ़ाई के लिए कनाडा जाते हैं. कई पंजाबियों के रिश्तेदार व फैमिली के लोग वहां बसे हुए हैं। कई वीज़ा आवेदक उनसे मिलने के लिए यहां आते हैं।

Related Posts