लखनऊ में आग का गोला बनी कार, चालक ने जैसे तैसे कूद कर बचाई अपनी जान

लखनऊ,  विभूतिखंड स्थित पिकअप भवन के पास सोमवार को चलती कार में आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख चालक ने कूद कर जान बचाई। राहगीरों ने दमकल को सूचना दी। गोमतीनगर से पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आधे घंटे में काबू पा लिया। एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि कार यूपी 32 ईएल 6659 में आग लगी थी।

कार के मालिक पुनीत प्रकाश गोमतीनगर के विवेकखंड दो के रहने वाले हैं। पुनीत ने बताया कि सोमवार को लोहिया अस्पताल से 1090 चौराहे की तरफ जा रहे थे। अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। जबतक कार को रोकते, तब तक तेजी से आग फैल गई। एफएसओ ने बताया कि कार हीट होने के कारण तारों में शार्ट सर्किट हो गया था, जिसके कारण आग लगी है।

हाल ही में कार में आग लगने की घटनाएं

  • 8 अप्रैल : शहीद पथ पर सिटी बस में लगी आग, बाल-बाल बची थी 20 से ज्यादा सवारियां
  • 25 अप्रैल: डंपर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
  • 5 मई : बुद्धेश्वर मंदिर के पास कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार

 

दमकल विभाग की माने तो अप्रैल महीने से अबतक आठ गाड़ियों में आग लग चुकी है। सभी आग लगने का कारण तारों में शार्ट सर्किट पाया गया हैं। जांच में सामने आया कि सभी ने कंपनी से आई फिटिंग के साथ छेड़छाड़ की है। इसके कारण ही गाड़ियों में आग लग रही है।

Related Posts