सावधान : खेल खेल में बच्चे ने निगली खिलौने की बैटरी, शरीर में एसिड फैलने से हुई दर्दनाक मौत

स्काटलैंड, बच्चों के लिए खिलौना बहुत प्यारा होता है. खिलौनी के प्रति बच्चों की दीवानगी देखते ही बनती है. लेकिन ग्लासगो में खिलौना ही एक बच्चे के लिए काल बन गया। खिलौने की बैटरी निगलने की वजह से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. आइये आपको बताते हैं इस दर्दनाक मंजर के बारे में..

https://aamawaz.dreamhosters.com/electric-flying-bike-has-arrived-park-anywhere-know-features-and-price/

क्रिस्टीन मैकडॉनल्ड और ह्यूग मैकमोहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनके दर्द का कोई अंत ही नहीं है. दोनों अभिभावकों के हाथ से उनका 17 माह का इकलौता बच्चा छिन गया. तमाम कोशिशों के बाद भी वे अपने कलेजे के टुकड़े को बचा नहीं पाए.

https://aamawaz.dreamhosters.com/india-won-the-odi-series-with-a-44-run-defeat-by-west-indies/

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले मासूम ने खेल-खेल में अपने टेडी बीयर खिलौने की बैटरी निगल ली थी. मासूम ने टेडी बीयर में लगी बटन बैटरी निगली थी. इसके कुछ देर बाद ही वह असहज महसूस करने लगा.

https://aamawaz.dreamhosters.com/know-why-the-banks-will-remain-closed-for-11-days-settle-your-work-on-time/

घटना बीते साल 24 दिसंबर की है. मासूम की मां क्रिस्टीन ने बताया कि पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि बच्चे को हुआ क्या है. बाद में उन्हें टेडी बीयर की बैटरी गायब मिली, तब उन्हें समझ आया कि बच्चे ने बैटरी निगल ली है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/prasar-bharati-has-asked-for-applications-for-those-who-want-to-join-the-media-know-what-is-the-whole-process/

क्रिस्टीन और ह्यूग बच्चे को लेकर मदरवेल स्थित विशॉ यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंचे. वहां पता चला कि बच्चे के खून में बैटरी का एसिड पूरी तरह से घुल गया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को बचाना अब नामुमकिन है. बच्चे की हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई. लगभग एक सप्ताह के भीत उसने अपने मां-बाप के बाहों में दम तोड़ दिया.

https://aamawaz.dreamhosters.com/potato-peels-are-effective-in-darkening-white-hair-know-the-right-method-to-use/

अपनी इकलौती संतान को खोने के बाद क्रिस्टीन और ह्यूग ने खिलौनों में छोटी बैटरी के इस्तेमाल पर बैन लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. दोनों अब छोटी बैटरियों को बेचने से रोकने के लिए कानून में बदलाव की कोशिशों मे जुट गए हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samsungs-three-new-smart-phones-equipped-with-1tb-storage-and-12-megapixel-periscope-zoom-lens-know-what-are-the-special-features/

Related Posts