चीन ने तालिबान को सरकार चलाने के लिए 310 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद का किया ऐलान

काबुल, तालिबानी हुकूमत के लिए चीन ने अपना खजाना खोल दिया है. बुधवार को चीन ने तालिबान को सरकार चलाने के लिए 310 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद का ऐलान किया. इसके साथ ही चीन अफगानिस्तान में कोरोना वैक्सीन भी सप्लाई करेगा. अफगानिस्तान में अपना हित साधने के मकसद से मदद करने वाला चीन वहां के लोगों की दुहाई देते नजर आया. चीन ने कहा कि तालिबान सरकार को यह मदद इसलिए की जा रही है ताकि अफगानिस्तान में अराजकता खत्म किया जा सके व्यवस्था बहाल किया जा सके.

चीन की विदेश मंत्री वांग यी ने बताया कि चीन अफगानिस्तान को 200 मिलियन यूआन (31 मिलियन अमेरिकी डॉलर)की मदद के तहत अनाज, सर्दी के सामान, कोरोना के टीके जरूरत की दवाएं देगा.

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान द्वारा घोषित कैबिनेट का स्वागत करते हुए कहा कि उसने अफगानिस्तान में “तीन सप्ताह से अधिक की अराजकता” समाप्त कर दी है यह “व्यवस्था बहाल करने देश के पुनर्निर्माण के लिए एक आवश्यक कदम है.

Related Posts