एलियन के पैरों के निशान होने का दावा, NASA ने जारी की मंगल ग्रह अद्भुत तस्वीर

वाशिंगटन, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगल ग्रह की एक अद्भुत तस्वीर जारी की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। NASA ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प तस्वीर साझा की, जिसमें मंगल ग्रह पर विशाल गड्ढों को देखा जा सकता है। यह तस्वीर न केवल दुनियाभर में वायरल हुई है, बल्कि अंतरिक्ष की खबरों में रुचि रखने वाले लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/masks-once-again-became-mandatory-in-many-districts-including-lucknow-in-view-of-the-increasing-infection-the-government-took-the-decision/

रिपोर्ट के अनुसार, नासा (NASA) ने हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HIRISE) का इस्तेमाल कर इस तस्वीर को कैप्चर किया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मार्टियन क्रेटर ने स्पॉट की पहचान की है। साथ ही नासा ने बताया है कि यह मैप 50 सेंटीमीटर (19.7 इंच) प्रति पिक्सल के पैमाने का है

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-scorpio-car-written-by-the-mla-trampled-two-youths-both-died-on-the-spot-the-police-is-not-disclosing-the-name-of-the-mla/

कैप्शन में नासा ने यह भी खुलासा किया है कि यह बहुत बड़ा गड्ढा है, जो कि चट्टानी बेसिन में है। इसे एयरी क्रेटर (Airy Crater) नाम दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 4,68,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

 

नासा के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। यूजर्स का कहना है कि तस्वीर देखने में ऐसे लग रहा है, जैसे मंगल ग्रह पर एलियन के पैरों के निशान हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मंगल ग्रह पर यह निशान एलियन फुटप्रिंट जैसा दिख रहा है। एक अन्य ने कहा कि ईश्वर की सारी रचना सुंदरता को समेटे हुए है और ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है। एक ने लिखा कि हम कब मंगल पर रहने जा सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ukraine-was-devastated-in-russian-attacks-russia-completely-occupied-mariupol-zelensky-made-a-passionate-appeal/

दुनियाभर में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की जमकर तारीफ की गई है। एक ने कहा कि यह ईश्वर की सुंदर रचरना है, तो वहीं दूसरे ने इसे बेहद शानदार तस्वीर करार दिया। पोस्ट में आगे बताया गया है कि पहले इसे मंगल ग्रह के लिए शून्य-देशांतर के तौर पर परिभाषित किया गया था। हालांकि, जब वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह की सतह की और अधिक तस्वीरें लेनी शुरू की, तब उन्हें सटीक मार्कर की आवश्यकता थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/a-womans-soul-was-caught-on-camera-leaving-her-body-please-do-not-watch-this-video-with-weak-hearts/

Related Posts