देश में लगातार कतोड़पति बनने का सिलसिला जारी, बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी

आगरा, देश में लगातार कतोड़पति बनने का सिलसिला जारी है। बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भी  एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहाँ एक बाइक मैकेनिक करोड़ पति बन गया। इस बात की जानकारी युवक को उस वक्त हुई जब वो बैंक से रुपए निकालने पहुंचा।

रुपए कहां से आए हैं इस बात को लेकर बैंक कर्मचारी पड़ताल में जुटे हैं। हालांकि, उसके खाते से लाखों रुपए का लेन-देन भी हो चुका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यूपीआइ के जरिए इस खाते में यह धनराशि आती थी। फिलहाल बैंक ने युवक की पासबुक को जब्त कर लिया है।

यह मामला आगरा जिले के आंवलखेड़ा क्षेत्र के गढ़ी रामवक्शा गांव का है। गांव निवासी कपिल कुमार बाइक मैकेनिक है। बता दें, कपिल कुमार का खांडा गांव में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। कपिल बैंक से रुपए निकालने के लिए बुधवार 22 सितंबर को शाखा में गया था। उसने पांच हजार रुपए निकालने के लिए फॉर्म जमा किया था। बैंक में पैसे निकालते समय बैंककर्मियों ने जब कपिल के खाते में पिछला लेनदेन देखा तो हैरान रह गए। बैंक में पैसे निकालते वक्त बैंककर्मियों ने देखा कि कपिल के खाते में पिछले 20 दिनों में एक करोड़ बीस लाख रुपए का लेनदेन हुआ है।

एक करोड़ बीस लाख रुपए का लेनदेन की यह जानकारी जब मैनेजर द्वारा कपिल को दी गई तो उसने अनभिज्ञता जताई। शाखा प्रबंधक ने कपिल की पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर खाते को ब्लॉक कर दिया है। बैंककर्मियों ने उसको बताया था कि 16 सितंबर से अब तक उसके खाते से यह पैसे निकाले गए। उधर चूंकि ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखा है, इसलिए उसमें भी करोड़ों का लेनदेन नहीं होता। बैंक स्‍टाफ पूरे मामले की पड़ताल करने में जुटा है।

यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से 60 लाख रुपए निकाले गए। वहीं अब 60 लाख रुपए जमा हैं। इसकी जानकारी होने पर बैंक मैनेजर ने युवक से पूछताछ की तो वो चकित रह गया। शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा का कहना है कि ऑफलाइन ट्रांजेक्‍शन मैनेजमेंट सिस्‍टम (ओटीएमएस) में कपिल का नाम आया। एसबीआइ के इस सिस्‍टम में रिपोर्ट हुआ कि ये खाता नया खुला है और इसमें लगातार कई ट्रांजेक्‍शन हो रहे हैं। यूनो एकाउंट है। यूपीआइ के जरिए इस खाते में रकम आ रही थी।

Related Posts