बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, कर्नाटक और ओडिशा के छात्र-छात्राओं में पाए गए कोरोना संक्रमण के ताजा मामले

नई दिल्ली, देश में स्कूल और कालेज खुले अभी कुछ दिनों ही बीते हैं, लेकिन छात्रों के बीच कोरोना संक्रमण ने पैर-पसारने शुरू कर दिया है। देश के कई राज्यों से बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित छात्र-छात्राओं की खबरें सामने आ रही हैं।

ऐसे में साउथ अफ्रीका में पाए गए कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट Omicron ने कोरोना संकट को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। स्कूल और कालेज में कोरोना संक्रमण फैलने का कारण ऑफलाइन क्‍लासेज को माना जा रहा है। क्योंकि, लाख कोशिशों के बावजूद छात्रों में कोविड-19 नियमों के अनदेखी की आशंका बनी रहती है। छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के ताजा मामले कर्नाटक और ओडिशा से सामने आए हैं।

 

धारवाड़ के एसडीएम कालेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को 99 और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद यहां कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। जिला आधिकारी नीतीश पाटिल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि, कोरोना संक्रमितों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आशंका है क्योंकि अभी करीब 1,822 लोगों की कोविड रिपोर्ट आना बाकी है। जिला कलेक्टर के मुताबिक सभी मरीजों में फिलहाल सिर्फ छह मरीज ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं। उनके अलावा, जितने भी संक्रमित लोग हैं उनमें कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। पाटिल ने बताया कि सभी लोगों को क्वारंटीन कर उनका इलाज किया जा रहा है।

 

धारवाड़ मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच मैसूर से 48 नर्सिंग छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। संक्रमित छात्रों की संख्या की पुष्टी जिला प्रशासन के हवाले से दी गई है और ये भी बताया जा रहा है कि, संक्रमित छात्र दो नर्सिंग कॉलेजों से संबंध रखते हैं। मैसूर जिला आयुक्त बगदी गौतम ने कहा कि यह एक क्लस्टर मामला है और कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों का फिर से परीक्षण किया जाएगा। गौतम ने कहा कि संक्रमित पाए गए छात्रों का टीकाकरण पूरा चुका है। आपको बता दें, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मैसूर कर्नाटक के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक था।

 

ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की करीब 26 छात्राएं कोविड -19 संक्रमित पाई गई हैं। जबकि अन्य 15 छात्राओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संक्रमित पाई गई सभी छात्राएं जिले के ठाकुरमुंडा ब्लॉक के तहत चमकपुर आवासीय हाई स्कूल की हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को कुछ छात्राएं बीमार हुई थीं जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने कोविड -19 परीक्षण किए। करंजिया उप-कलेक्टर रजनीकांत बिस्वाल, एक मेडिकल टीम के साथ , शनिवार को स्कूल का दौरा किया है।

Related Posts