माननीयों को अपना शिकार बनाने लगा कोरोना, इस देश के प्रधानमंत्री हुए कोविड पॉज़िटिव

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बीते मंगलवार को उनका कोरोना का टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया है। चिंताजनक बात ये है कि पिछले शुक्रवार को ही उन्होंने सिडनी के एक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में शिकरत की थी। इस सेरेमनी में लगभग 1000 लोग मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मॉरिसन में कोविड की पुष्टि एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री के दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आ चुके हैं।

ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद स्कॉट मॉरिसन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। अब आगामी छह दिन बाद उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का 1360 नए मामले दर्ज किये गए जबकि, मंगलवार को 804 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Related Posts