दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइट (QR579) अचानक कराची डायवर्ट, 100 से ज्यादा यात्री सवार

नई दिल्ली, कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा जाने वाली एक फ्लाइट (QR579) को अचानक पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया है। इस फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार है। फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार फ्लाइट में तकनीकी समस्या बताते हुए इसे कराची डायवर्ट किए जाने की बात कही गई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक कार्डियोलॉजिस्ट ने ट्वीट कर इस स्थिति की शिकायत की। डॉ. समीर गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘QR579 की स्थिति क्या है – दिल्ली-दोहा फ्लाइट को कराची की ओर डायवर्ट किया गया? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, यात्रियों को कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है। कस्टमर केयर को पता नहीं है। कृपया मदद करें।’

 

वहीं, एक अन्य ट्वीट में एक यात्री रमेश रालिया ने कहा कि कई लोगों की दोहा से कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा।

 

Related Posts