बरामद हुए 353 करोड़ के बारे में पहली बार कैमरे के सामने बोले धीरज साहू, बतया ये पैसा किसका है

नई दिल्ली, 6 दिसंबर को इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेड के बाद कैश से भरे 176 बैग बरामद किए गए। करीब 40 नोट गिनने वाली मशीनें इन कैश को पांच दिनों तक गिनती रहीं।

गिनती के बाद यह खुलासा हुआ कि कांग्रेस सांसद के घर से 353 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी के बाद पहली बार धीरज साहू अब कैमरे के सामने आए हैं। साहू ने बताया है कि आखिर यह पैसा किसका है। साथ ही उन्होंने काले धन वाले सवाल का भी जवाब दिया है।

धीरज साहू से पूछा गया कि भाजपा ने बरामद किए गए पैसों को काला धन बताया है, इसपर आप क्या बोलेंगे? साहू ने कहा, ‘हम लोगों के जितने भी बिजनेस हैं, वो सारे फर्म मेरे परिवार के लोगों के नाम से हैं। वो लोग (भाजपा) कैसे इसे काला धन कह रहे हैं ये तो इनकम टैक्स विभाग ही बता सकेगी। इनकम टैक्स का जवाब आने दीजिए कि काला धन है या सफेद धन है।’

धीरज साहू ने आगे कहा, ‘मैं बिजनेस में नहीं हूं… मेरे परिवार वाले इसका जवाब देंगे। मैं इस मामले से बिलकुल दूर हूं। मेरा परिवार बहुत बड़ा है। मैं राजनीति में 30-35 साल से हूं। इसके अलावा मैं कुछ भी और जानकारी नहीं देना चाहता हूं।’

धीरज साहू से पूछा गया कि क्या इस छापेमारी का संबंध कांग्रेस पार्टी से है? इस पर उन्होंने कहा, ‘देखिए… यह इनकम टैक्स का छापा है। लोग इसे किस तरह से देख रहे हैं इसके बारे में हमको नहीं पता है। मैं किसी भी पार्टी के ऊपर आरोप नहीं लगा रहा हूं। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि यह पैसा कांग्रेस पार्टी या किसी और दल का नहीं है, और यह मैं दावे के साथ कह रहा हूं।’

गौरतलब है कि इनकम टैक्स विभाग ने सांसद धीरज साहू से जुड़े दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह रेड तीन राज्यों में मारा गया था। रेड के बाद कुल 353 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। भारत के इतिहास में पहली बार एक ऑपरेशन में इतना ज्यादा पैसा बरामद किया गया है। अब इस छापेमारी के बाद धीरज साहू का पहला बयान आया है। उन्होंने इस पैसे को अपने परिवार का पैसा बताया है।

 

 

Related Posts