नई दिल्ली, साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार महंगाई से राहत देने की तैयारी में जुटी हुई है. सरकार ने महंगाई रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है.
सरकार की ओर से मिली जानाकरी के मुताबिक, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपए तक कम हो जाएंगी। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
सरकार पर आएगा 7500 करोड़ का आएगा भार
LPG Cylinder Price: कैबिनेट उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत 200 रुपए प्रति सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से सरकार पर करीब 7500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए थी। वहीं, मुंबई में गैस सिलेंडर का भाव 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए है। मार्च के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव हुआ है।
LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं। सरकारी योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री में रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।