नशे में धुत्त रईसजादों ने तेज़ रफ़्तार कार से 6 लोगों को कुचला, एक की हालत गंभीर, लखनऊ के हज़रत गंज का मामला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. यहां नशे में धुत 2 रईसजादों ने 6 लोगों को अपनी कार से कुचल दिया. कार की रफ्तार इतनी थी कि होटल में खाना खा रहे लोगों को रौंदते और खसीटते हुए यह कार शौचालय से टकराकर रुक गई. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालकों की जमकर पिटाई की।

बता दें कि इस घटना में घायल एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, वहीं अन्य सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. खबरों के मुताबिक मामला हजरतगंज क्षेत्र का है. यहां डालीबाग में रहने वाले गणेश गुप्ता राणा प्रताप चौराहे के पास फुटपाथ पर एक होटल चलाते हैं. देर रात भी उनका होटल खुला था और ग्राहक खाना खा रहे थे.

इसी दौरान बेकाबू कार ने पहले रिक्शा को टक्कर मारी और बाद में स्कूटी को टक्कर मारते हुए शौचालय की बनी दीवार से टकराकर रुक गई. नशे में धूत कारसवारों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कारचालकों को गिरफ्तार कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा की मानें तो नशे में धुत फारूक और अक्षय कार में सवार थे और इन्होंने कई लोगों को जोरदार टक्कर मारी है. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. बता दें कि हाल ही में लखनऊ में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान कुछ रईसजादों ने बीच सड़क पर जमकर फायरिंग की थी।

Related Posts