नई दिल्ली, शनिवार को दोपहर 12:21 बजे के आसपास अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके कश्मीर में भी महसूस किए गए। इस भूकंप से क्षेत्र में दहशत फैल गई, लेकिन अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।
कश्मीर में लोगों ने तीव्र झटके महसूस किए, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। कश्मीर के साथ साथ चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हलके झटके महसूस हुए।
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1913488138472763402?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1913488138472763402%7Ctwgr%5E55ba25ee6c89fd95269e8347fd5067e2781ce0ec%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था, और जबकि इसके झटके पड़ोसी क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई, जबकि चंडीगढ़ में 4.7 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे कुछ देर के लिए लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।