नगर निगम के साउथ सिटी पार्किंग में इकोग्रीन ने फहराया तिरंगा , धूमधाम से मनाई 75 वीं वर्षगांठ

लखनऊ, स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को लखनऊ नगर निगम ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया नगर निगम की पार्किंग साउथ सिटी में इकोग्रीन के जोनल इंचार्ज संतोष कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम के संरक्षण में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया , एवं झंडारोहण के विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी इकोग्रीन के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए । इस उपलक्ष्य में लखनऊ पार्षद दल के उप नेता कौशलेंद्र द्विवेदी भी उपस्थित हुए।

इन्होंने इको ग्रीन के समस्त कर्मचारियों की हौसला अफजाई की साथ ही लखनऊ जोन 8 से जोनल अधिकारी संगीता कुमारी ने इकोग्रीन के कार्य की सराहना करते हुए कहा इको ग्रीन इस समय गार्बेज कलेक्शन का कार्य बहुत ही सही तरीके से कर रहा है इसे सत प्रतिशत करने के लिए और मेहनत की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा अगर इस गति से कार्य बढ़ता रहा तो शीघ्र ही जोन 8 में गार्बेज कलेक्शन का कार्य सत प्रतिशत हो जाएगा , साथ ही विद्यावती तृतीय वार्ड से पार्षद कमलेश सिंह ने भी ड्राइवर के बारे में हेल्पर की हौसला अफजाई की साथी इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड के समाजसेवी अजय सिंह ने उपस्थित होकर ड्राइवर एवं हेल्पर के हक के लिए आवाज उठाई उनका यह कहना था की ड्राइवर एवं हेल्पर जो सर्दी गर्मी बरसात सभी मौसम को सहते हुए लगातार मेहनत करता है उसे मेहनत का सही फल अवश्य मिलना चाहिए एवं उनकी सैलरी में कुछ बढ़ोतरी सरकार को अवश्य करना चाहिए।

इस उपलक्ष्य में साउथ की पार्किंग मे लखनऊ जोन 8 के कर निरीक्षक सुनील त्रिपाठी ,रामसजीवन , केशव प्रसाद, सैनेट्री एंड फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा, कुलदीपक सिंह यादव, पुष्कर सिंह पटेल ,सुमित मिश्रा, आकांक्षा गोस्वामी इकोग्रीन से प्रमुख राजेश कुरूप, शादाब कुरेशी, जोन 8 से जोनल इंचार्ज संतोष कुमार मिश्रा , इकोग्रीन डीजल मंत्री प्रमोद कुमार मौर्या, एडमिन सुशील तिवारी फ्लीट इंचार्ज महेश शंकर पांडे, सेकेंडरी इंचार्ज दिनेश चंद्र पाठक , कमर्शियल मैनेजर सुधीर सिंह , आशियाना मैनेजर अमित शर्मा हिन्द नगर मैनेजर मनीष कुशवाहा ,बिलाल अंसारी, हैदर अली, आयुष द्विवेदी ,अनुभवानंद दुबे, रामानंद मिश्रा, शुभम पांडे, अनूप तिवारी,समेत समस्त मैनेजर , चैंपियन टीम से टीम लीडर आरती पांडेय एवं समस्त चैंपियन, इको ग्रीन के कर्मचारी ड्राइवर एवं हेल्पर समेत क्षेत्र की जनता भी उपस्थित रही ।

Related Posts