होली पर ईदगाह इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने रंग के बाद सभी से की जुमे की नमाज पढ़ने की अपील

लखनऊ, जुमा, शबे बरात और होली पर ऐशबाग ईदगाह इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने रंग के बाद सभी से नमाज की अपील की है। इस सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह में रविवार को उलमा की एक मीटिंग हुई। मीटिंग में होली और शबे बारात को लेकर एडवाइजरी जारी की गई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-coming-days-the-heat-will-show-its-fierce-form-the-meteorological-department-issued-a-warning/

इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जुमा, शबे बरात और होली एक ही दिन होना इत्तेफाक की बात है। यह तीनों अवसर मुसलमानों और हिन्दुओं के लिए एहतिराम और खुशी के होते हैं। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात करके उनको भरोसा दिलाया कि तीनों अवसरों पर अमन व शान्ति के उचित व्यवस्था की जायेगी और कोई अनहोनी नही होने दी जायेगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/242-people-were-cheated-by-the-police-by-giving-good-returns-in-lic-policy-the-accused-arrested-2-absconding/

यह दिए सुझाव

1- 18 मार्च को जुमा, शबे बरात और होली पर देश की गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें।
2- मुसलमान अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें।
3- जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12:30 से एक बजे के बीच में होती हैं वहां 30 मिनट आगे बढ़ा दें।
4- शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रिस्तान जाते हैं। वह शाम पांच बजे के बाद ही जायें।
5- जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को दो बजे कर दिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/election-ends-electricity-department-active-recovery-campaign-started-against-defaulters-of-electricity-bill-above-10-thousand-connections-are-being-cut/

Related Posts