वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, बच्चे की हालत गंभीर, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

वाराणसी,  वाराणसी में सड़क हादसे में (Road Accident in Varanasi) आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

सभी लोग पीलीभीत (Pilibhit) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में आर्टिका कार और ट्रक की भिड़त से हुआ. हादसे में सिर्फ एक तीन साल का बच्चा जीवित बचा है. बताया जा रहा है कि सभी लोग काशी दर्शन (Kashi Darshan) के बाद वाराणसी (Varanasi) से जौनपुर (Jaunpur) जा रहे थे. हादसा बुधवार भोर 4.30 बजे के आसपास हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है.

वाराणसी में बुधवार भोर को भीषण सड़क हादसा हो गया. सुबह 4.30 बजे के आसपास एक कार की भिड़ंत ट्रक से हो गई. कार में पीलीभीत के एक परिवार के नौ लोग सवार थे. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि पीलीभीत का परिवार काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहा था. ये परिवार जौनपुर की ओर जा रहा था. तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाकर घायलों को अस्पताल भेजा. अभी तक इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है.

Related Posts