चुनाव आयोग का बड़ा फैसला : बड़ी रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक जारी रहेगी

नई दिल्ली, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/akhilesh-yadavs-taunt-on-yogi-contesting-from-gorakhpur-his-party-sent-him-to-his-house-even-before-this/

विधानसभा चुनावों वाले राज्यों में बड़ी रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक रोक जारी रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/yogi-adityanath-will-contest-from-gorakhpur-city-seat-bjp-announces-names-of-107-candidates/

आज चुनाव आयोग ने एक मीटिंग में रैलियों पर रोक को लेकर चर्चा के बाद इस फैसले पर मुहर लगा दी. बैठक में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और मौजूदा स्थिति को लेकर मंथन चला. इससे पहले चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के एलान की घोषणा के साथ ही 15 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/is-india-once-again-moving-towards-complete-lock-down-united-nations-worried-amidst-rapidly-increasing-corona-infection/

बैठक में शामिल लगभग सभी लोगों ने रैलियों पर लगी रोक को बढ़ाने पर सहमति जताई. फिलहाल रैलियों पर एक रोक एक हफ्ते के लिए बढ़ाई गई है. बैठक में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में भीड़ जुटने के मसले पर भी केंद्रीय चुनाव आयोग ने जानकारी ली है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/zomato-will-give-10-lakh-rupees-more-job-to-the-wife-of-its-delivery-boy-the-delivery-boy-died-in-a-road-accident/

हालांकि छोटी और इनडोर रैलियों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से राहत दी गई है. इन रैलियों में लोगों को इकट्ठा होने की संख्या 300 तक रखने पर चुनाव आयोग सहमत है.।

https://aamawaz.dreamhosters.com/keeping-daughter-in-laws-jewelery-with-you-for-security-is-not-cruelty-under-section-498a-of-the-indian-penal-code-supreme-court/

 

 

Related Posts