बिजली का कनेक्शन वो भी मात्र 10 रूपए में, जानिए क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की योजना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना चलाती है। जिसके तहत केवल 10 रुपये में बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा। हालांकि इस योजना की अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी सरकारी विभाग या अधिकारी के यहां चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।

आप घर बैठे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अपने बिजली से संबंधित समस्याएं भी ऑनलाइन रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

इस योजना के संबंधित कुछ आवश्यक शर्ते भी हैं जैसे बीपीएल कार्डधारकों को तो बिजली कनेक्शन के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे लेकिन एपीएल श्रेणी में आने वालों को 100 रुपये में बिजली कनेक्शन मिलेगा। वहीं एक किलोवाट तक के कनेक्शन पर छूट भी मिलती है। इसके अलावा आवेदन करने वाले के घर पहले से बिजली का कनेक्शन ना हो। और साथ ही उसका पहले से बिजली विभाग का बकाया ना हो। जानकारी के मुताबिक झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ 23 लाख से अधिक परिवार उठा चुके हैं।

Related Posts