विदेश जाने वालों के लिए खुशखबरी, 27 मार्च से हट जाएगा अंतरराष्ट्रीय उडानों पर से प्रतिबंध

नई दिल्ली, नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोविड महामारी के मद्देनज़र 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को स्थगित कर दिया था। डीजीसीए ने 28 फरवरी को जारी परिपत्र में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक को अगले आदेश तक बढ़ाया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/dal-took-the-lives-of-three-people-sirfire-killed-his-wife-and-two-years-by-firing-in-a-fit-of-rage/

नागर विमानन मंत्रालय ने आज कहा कि विश्व भर में कोविड टीकाकरण के कवरेज में वृद्धि और सभी पक्षकारों से विचार विमर्श के उपरांत भारत सरकार ने नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 26 मार्च को मध्य रात्रि के बाद नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है और इस प्रकार से 27 मार्च 2022 से ये उड़ानें बहाल हो जाएंगी। कुछ खास देशों के साथ एयर बबल की व्यवस्था भी 26 मार्च की मध्य रात्रि तक चलेगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/a-horrific-road-accident-in-kanpur-a-face-off-between-car-and-dcm-four-killed-two-seriously-injured/

मंत्रालय ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय विमान परिचालन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 10 फररी 2022 को अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी दिशानिर्देशों के अंतर्गत किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग को राहत मिलने की संभावना है जो दो साल से पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/farmer-commits-suicide-by-going-live-on-facebook-accusing-partner-of-forgery-of-40-lakh-rupees/

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 22 मार्च 2020 को देश में लॉकडाउन लगने के साथ ही सभी उड़ानों को रोक दिया गया था। लॉकडाउन खुलने के साथ ही उड़ानों के संचालन की अनुमति मिली लेकिन बायोबबल में। अब तक बायोबबल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित किया जा रहा था। हालांकि घरेलू उड़ानों को बायोबबल से छूट दी गई थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/one-killed-two-others-injured-in-a-shooting-outside-a-high-school-in-des-moines-washington/

Related Posts