सरकार देने जा रही है महिलाओं को दीवाली का जबरदस्त तोहफा, मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

नई दिल्ली, महंगाई की मार से काफी लोग परेशान हैं। इसी कारण से इस त्योहार में लोगों को काफी बड़ी राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल देश की महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया जा चुका है।

इसको लेकर सरकार ने दिशा-निर्देशों को जारी किया है।

सरकार ने ऐलान किया था कि महिलाओं को साल में 2 बार फ्री सिलेंडर का लाभ मिलेगा। पहला सिलेंडर इस दिवाली और दूसरा सिलेंडर होली पर महिलाओं को फ्री में दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलेगा।

गौरकरने वाली बात ये है कि इस महंगाई के दौर में केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतें साधारण उपभोक्ताओं के लिए 200 रुपये कम की है, जबकि उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये कम की है। इसी क्रम में यूपी के सीएम ने साल में 2 साल फ्री सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है।

चलिए जानते हैं कि इस योजना के तहत किन लोगों को फ्री सिलेंडर का लाभ होगा, किन महिलाओं को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

मुफ्त गैस सिलेंडर स्कीम से महिलाओं को व्यापक रूप से लाभ होगा। इस स्कीम से सालाना 2 सिलेंडर महिलाओं को मुफ्त मिलेंगे और बाकी के सभी सिलेंडर मात्र 600 रुपये से 700 रुपये के बीच में मिलेंगे। सरकार की इस स्कीम से राज्य की महिलाओं को काफी लाभ होगा।

महिलाओं के द्वारा सिलेंडर खरीदने पर 400 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने महिलाओं को सब्सिडी देने के उद्देश्य से 3301 करोड़ रुपये तक का बजट दिया गया है।

राजस्थान राज्य में भी महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये की कीमत में 14.2 किग्रा का घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। सरकार इस चुनाव को देखते हुए महिलाओं को काफी राहत दे रही है। इस महंगाई के समय रजिस्ट्रेशन करने पर काफी फायदा हो रहा है। इस समय महिलाओं के खाते में सब्सिडी के तौर पर लाभ प्रदान किया जा रहा है।

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी सस्ते में एलपीजी सिलेंडर दे रही है। एमपी सरकार महिलाओं को लाड़ली बहना स्कीम के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना स्कीम के लिए कम दरों पर सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

वहीं फ्री सिलेंडर स्कीम का लाभ सिर्फ उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत वह लोग रजिस्टर्ड करा सकते हैं जो कि बीपीएल यानि कि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं जो कि उज्जवला स्कीम के तहत अपने गैस कनेक्शन नहीं ले पाते हैं या फिर उज्जला स्कीम के पात्र नहीं है तो उनको उज्जवला स्कीम का लाभ नहीं होगा।

मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ उन लोगों को मिलता है जो कि उज्जवला स्कीम का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड, बैक पासबुक, बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

इसके लिए पास की गैस एजेंसी में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर उज्जवला योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन तरीका अपनाना होगा।

Related Posts