राशन कार्ड धारकों को सरकार मुफ्त राशन के साथ देगी 5 लाख तक का लाभ, जानिए किनकी है पात्रता

नई दिल्ली, अगर आप राशन कार्डधारक हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें राशन कार्डधारकों के लिए सबसे जरुरी योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत उन्हें काफी लाभ दिए जाएंगे।इसके अतिरिक्त अनाज दिए जाने के साथ में उनको इलाज की भी सुविधा दी जाएगी।

इसके लिए 3 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इस बीच में खबर आई है कि देश के काफी सारे राज्यों में राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं। इस बीच में यूपी में पत्र ग्रहस्थ कार्ड धारकों के परिवार के भी आयुष्मान कार्ड बन सकेंगे।

शासन की तरफ से जारी आदेश के तहत परिवार में अगर 6 या 6 से ज्यादा लोग हैं तो उनको भी आयुष्मान कार्ड बन सकेगा। वहीं शासन की तरफ से लोगों को फ्री में उपचार देने के निर्देश CMO को दिए गए हैं।लोगों को मिलती है सुविधा वहीं योजना से लोगों को 1 साल के भीतर एक परिवार को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाती है।

वहीं गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलता है। अब ऐसे लाभार्थी, जिनके घर में सदस्यों की संख्या 6 या फिर 6 से अधिक है। उन लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश शासन के द्वारा दे दिए गए हैं। सभी चिकित्सा अधिकारी को सघन अभियान चलाकर इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में वन नेशन वन राशन कार्ड का डाटा भरने में समस्या आ रही है। ऑनलाइन काम नहीं होने पर हितग्राही काफी परेशान भी हैं। विभागीय सर्वे के अनुसार, अधिकतर राशन विक्रेता को डाटा भरने की जानकारी नहीं है। इस मामले में DSO अग्रवाल का कहना है कि वन नेशन वन योजना के तहत जिन दुकानों को चिन्हित किया गया है।

राशन के वितरण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।इसको लेकर DSO का कहना है कि ऑनलाइन तरीके से रिकॉर्ड भरने में किसी भी समस्या के लिए निरीक्षक से संपर्क करें। जिससे कि लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान हो सके।

इसके साथ में सभी राशन कार्डधारकों को सरकार के जरिए चलाई जा रही स्कीम का लाभ मिलेगा। उनको मुफ्त सुविधा दी जा रही है। छूट गए राशन कार्डधारकों को राशन वितरण किए जाने के साथ में अन्य लाभ दिया जा सकात है। अब इन लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

Related Posts